शिमला के रोहड़ू उपमंडल में शनिवार की दोपहर एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना टिक्कर के रमटेड़ी के समीप दोपहर करीब 12:30 बजे हुई, जब एक बोलेनो कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे गिर गई। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (54) और उनकी पत्नी लीला देवी (50) के रूप में हुई है। राजेश कुमार गांव रमटेड़ी, डाकघर धराड़ा, तहसील टिक्कर के निवासी थे और राजकीय उच्च विद्यालय खारला में मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। कार राजेश कुमार ही चला रहे थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों घायलों को सिविल अस्पताल सेंटर टिक्कर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू भेज दिया। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।