हिमाचल के चंबा जिला के चुराह से भाजपा विधायक हंसराज पर नाबालिग द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोप के मामले में भारतीय जनता पार्टी के एक अन्य विधायक भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं। पुलिस ने बीजेपी के मंडी जिला से संबंध रखने वाले एक विधायक से बीते कल चंबा के महिला थाने में चार घंटे तक पूछताछ की। पुलिस सूत्र बताते हैं कि चंडीगढ़ में बीते साल जिस होटल के कमरे में युवती ने विधायक हंसराज पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। वह कमरा बीजेपी के मंडी जिला के एक विधायक के नाम से बुक था। मंडी जिला से संबंध रखने वाले विधायक ने अपने लिए दूसरा कमरा बुक कर रखा था। एक कमरे में बीजेपी विधायक हंसराज और युवती रुके थे, जबकि दूसरे कमरे में बीजेपी के मंडी जिला से संबंध रखने वाले विधायक ठहरे थे। पुलिस की अब तक की जांच में दूसरे विधायक की भूमिका कमरे की बुकिंग तक बताई जा रही है। बीजेपी विधायक की लोकेशन चंडीगढ़ की मिली सूत्रों के अनुसार, जिस दिन पीड़िता का चंडीगढ़ में रेप किया गया, उस दिन बीजेपी के दूसरे विधायक की लोकेशन भी चंडीगढ़ में पाई गई है। मंडी जिला से संबंध रखने वाले यह विधायक चुराह के MLA हंसराज के मित्र हैं। अब पुलिस कड़ियां जोड़ने में जुट गई है कि क्या विधायक की भूमिका केवल कमरे बुक करने तक की है या कुछ और। पहले धौंस दिखाई, उठाने की बात सुनते ही थाने दौड़े MLA सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने जब बीजेपी विधायक को पूछताछ के लिए चंबा महिला पुलिस थाने बुलाया तो वह पुलिस को धौंस दिखाने लगा। मगर नाबालिग युवती ने विधायक हंसराज पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करा रखा है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के चलते विधायक को जब घर से उठाने की धमकी दी तो MLA खुद चंबा के महिला पुलिस थाना पहुंचे। हंसराज की अग्रिम जमानत पर फैसला आज वहीं, विवादों में घिरे भाजपा विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत याचिका पर आज एक बार फिर जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी। उन्हें 21 नवंबर तक जिला एवं सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मिली थी। आज उन्होंने दोबारा अग्रिम जमानत को अर्जी अदालत में लगाई है। बता दें कि चुराह क्षेत्र की एक नाबालिग युवती ने भाजपा विधायक हंसराज पर शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए है। हालांकि, यह आरोप बीते साल भी लगाए गए और तब मामला भी दर्ज किया गया। मगर कुछ दिन बाद युवती खुद सोशल मीडिया में लाइव आकर अपने बयान से पलट गई। कुछ दिन पहले युवती ने सोशल मीडिया में लाइव आकर फिर से विधायक पर गंभीर आरोप जड़े और पॉक्सो एक्ट के तहत चंबा के महिला थाना में मामला दर्ज कराया। इसके बाद अदालत ने विधायक हंसराज को अग्रिम जमानत दी। पुलिस हंसराज से कई बार थाना बुलाकर पूछताछ कर चुकी है।

Spread the love