हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चौरा गांव की मनीषा नेगी ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका चयन प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार, गांव और पूरे जिले में खुशी का माहौल है। बचपन से था स्वास्थ्य सेवा का सपना मनीषा नेगी बचपन से ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में योगदान देने का सपना देखती थीं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सराहन से प्राप्त की। दसवीं की पढ़ाई ज्यूरी पब्लिक स्कूल से और बारहवीं दिल्ली पब्लिक स्कूल, झाखड़ी से पूरी की। इसके बाद उन्होंने शिमला के अन्नाडेल से चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। परिवार का सहयोग बना प्रेरणा मनीषा के पिता नरेंद्र सिंह किसान हैं, जबकि माता मानकाली प्राथमिक विद्यालय में हेड टीचर के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के सहयोग और प्रोत्साहन ने मनीषा को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में हासिल की सफलता मनीषा ने इस वर्ष 14 सितंबर को आयोजित प्री-परीक्षा और 27 सितंबर को हुई राष्ट्रीय स्तर की NORCET परीक्षा उत्तीर्ण की। इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर उन्होंने एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में अपनी जगह बनाई और अपने सपने को साकार किया। मां और बहन को दिया सफलता का श्रेय मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां मानकाली और बड़ी बहन साक्षी सयोगी को दिया है। उनका कहना है कि संघर्ष, दृढ़ निश्चय, अनुशासन और कड़ी मेहनत किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की कुंजी हैं। युवाओं के लिए बनी प्रेरणा मनीषा नेगी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे किन्नौर जिले के लिए भी गौरव की बात है। उनकी सफलता की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस रखते हैं।