पंजाब, हिमाचल ओर जम्मू कश्मीर के वाहनों हरियाणा और दिल्ली जाते समय मोहाली के खरड़ का जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। लंबे इंतजार के बाद मोहाली-कुराली बाईपास का काम पूरा हो गया है। एक दिसंबर को रोड जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह NH-205A का यह हिस्सा है। जो कि कुराली से होते हुए एयरपोर्ट रोड पर मिलेगा। इससे मोहाली और खरड़ ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी। 31 किलोमीटर लंबी यह सड़क मोहाली के आईटी चौक से शुरू होकर कुराली बनाई गई है। कुराली के बाद यह सड़क सिसवां-बद्दी मार्ग से जुड़ जाएगी। यह बाईपास केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 1,400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। 29 और तीस को ट्रायल रन होगा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक कुराली में काम, जो हाई-टेंशन पावर लाइनों की वजह से रुका हुआ था, अब पूरा हो चुका है। रोड मार्किंग और कुछ फिनिशिंग टच बाकी हैं, जो अगले कुछ दिनों में पूरे कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि 29 और 30 नवंबर को ट्रायल रन होंगे, जिसके बाद यह रूट पूरी तरह खोल दिया जाएगा। फिलहाल इस सड़क पर थोड़ा-बहुत ट्रैफिक चल रहा है। दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई गई ट्रैफिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रीनफील्ड रोड के खुलने से बद्दी, न्यू चंडीगढ़ और मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया के बीच सफर तेज और आसान होगा। इससे कारोबारी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट में जुड़े इंजीनियरों ने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई गई। अति आधुनिक किस्म के रोड साइन बोर्ड लगाए हैं। रोड लोगों के लिए बनेगी लाइफलाइन इस प्रोजेक्ट महाराष्ट्र की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अक्टूबर 2022 में शुरू किया था, लेकिन जून और सितंबर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से काम में काफी देरी हुई। अब ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट ने 2019 में प्रस्तावित खरड़-बनूर-ेतेपला रोड प्रोजेक्ट की जगह ले ली, जिसे ज़्यादा खर्च आने के कारण रद्द कर दिया गया था। यह नई सड़क चंडीगढ़-मोहाली के लिए एक लाइफलाइन साबित होगी।