दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान आज यानी शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कांगड़ा निवासी स्क्वॉड्रन लीडर नमन स्याल (34) शहीद हो गए। यह घटना एक फ्लाइंग एक्सरसाइज के दौरान हुई। नमन के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं। दुर्घटना के समय उनके माता-पिता घूमने गए थे। वहां ही उन्हें ये सूचना मिली। नमन के परिवार उनके माता-पिता के साथ पत्नी और एक बेटी है। उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में कार्यरत है। स्क्वॉड्रन लीडर को कोई बेटा नहीं था
स्क्वॉड्रन लीडर नमन स्याल कांगड़ा जिले के पटियालकर पंचायत के रहने वाले थे। उनके पिता जगननाथ भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं। बाद में वह हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से एक स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हुए। वहां से भी रिटायर हो चुके हैं। नमन के परिवार में उनकी पत्नी अफसान और एक बेटी के साथ माता-पिता हैं। दुर्घटना के समय उनके माता-पिता हैदराबाद घूमने गए थे। सीएम ने संवेदनाएं प्रकट की
तेजस विमान हादसे में शहीद हुए नमन स्याल की मौत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने भी संवेदनाएं प्रकट की है। ट्वाट कर सीएम ने लिखा कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। वीर सपूत नमन स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन।