हिमाचल की राजधानी शिमला की सड़कों पर बाइकर्स गैंग की तेज रफ्तार और स्टंटबाजी ने कोहराम मचा रखा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें बाइक सवार युवा ऐसे स्टंट कर रहे है जो न केवल इनकी अपनी जान बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल सकते थे। यह वीडियो शिमला के उप नगर संजौली का बताया जा रहा है। संजौली पुलिस वीडियो के आधार पर बाइकर्स का पता लगाने में जुट गई है। SHO संजोली जसवंत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के संदर्भ में एफआईआर की जा रही है। जल्द बाइकर्स का पता लगा दिया जाएगा। शहर की सड़कों पर जगह जगह लगे सीसीटीवी देखने के बाद ही यह मालूम पड़ेगा कि कुल कितने बाइकर्स स्टंटबाजी कर रहे थे। अभी वीडियो में दो बाइकर्स लग रहे हैं। 42 सेकेंड के वीडियो में कई खतरनाक स्टंट बता दें कि सोशल मीडिया में 42 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो बाइकर्स नजर आ रहे हैं। एक बाइक सवार आगे स्टंट कर रहा है, दूसरा वीडियो बना रहा है। इस दौरान तेज रफ्तार व स्टंटबाजी कर रहे बाइकर्स कई बार पैदल चलते लोगों और गाड़ियों से टकराने से बाल बाल बचते है। चलती गाड़ी को लात मार रहा बाइकर्स इतना ही नहीं एक बाइकर्स को बाइक चलाते वक्त गाड़ी की तरफ पांव (किक) मार रहा है। एक महिला जो अपने बच्चे को स्कूल से घर ला रही होती है, वह बाइक से टकराने से बाल बाल बची। बाइकर्स पिछले टायर पर स्कूटी खड़ी करके स्टंटबाजी कर रहा है और वह चलती हुई बस को हाथ से छूता है। इस दौरान बाइक को एक हाथ से हैंडल करता है। इनकी थोड़ी सी भी चूक लोगों सड़क पर चलते लोगों और दूसरे वाहन चालकों की जान जोखिम में डाल सकते हैं। मंडी में 6 दिन पहले हुई 22 साल के लड़के की मौत हिमाचल की छोटी काशी मंडी में छह दिन पहले ही एक परिवार ने बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे 22 साल के बेटे अनिकेत को खोया है। अनिकेत भी रील बनाने के चक्कर में इसी तरह की स्टंटबाजी कर रहा था। स्टंट करते वक्त बाइक फिसलने कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मलोरी टनल के पास उसकी मौत हो गई। जब वह स्टंटबाजी कर रहा था तो उसके दो साथी वीडियो बना रहे थे। इसके बाद पुलिस ने रील शूट कर रहे वीडियोग्राफर और दूसरे राइडर्स पर भी एफआईआर की है। मंडी हादसे के बाद डीजीपी ने FIR के निर्देश दिए मंडी हादसे के दो दिन बाद हिमाचल के डीजीपी अशोक तिवारी ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। इसमें डीजीपी ने सभी जिलों के SP को निर्देश दिए कि अब हाईवे और फोरलेन पर गाड़ी रोककर रील या वीडियो बनाने पर सीधी एफआईआर दर्ज की जाए। डीजीपी ने कहा- हाईवे और फोरलेन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि कुछ सेकंड की रील या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अपनी जान जोखिम में डालना मूर्खता है, जिंदगी किसी भी ट्रेंड या लाइक से कहीं ज्यादा कीमती है। DGP ने पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए डीजीपी ने हाईवे और फोरलेन मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तेज करने के निर्देश दिए। जो लोग खतरनाक या संवेदनशील स्थानों पर गाड़ी रोककर रील या वीडियो बनाते हैं, उनके खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love