{महिमा गौत्तम-कुल्लू} सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच ने गड़सा व मशग्रां पंचायत में कार्यक्रम किये।कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों में नवनीत भारद्वाज,ख़ूबराम मान चंद, अशोक ,गोपाल,,ओम,अन्नू,चम्पा, आशा शर्मा ने लोगों को नशे से दूर रहने के बारे भी जागरूक किया, कलाकारों ने समूह गीत,’हिमाचल सरकार सबके चेहरे पर मुस्कान लाई’ व कुल्लवी नाटीओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया,साथ ही नाटक,’विकास गंगा’ के माध्यम से जानकारी देते हुए पुरानी पेंशन की बहाली ओ पी एस, मुख्यमंत्री सुखआश्रय योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना,मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना,विधवा पुनर्विवाह योजना,वृदाश्रम में रहने वालों हेतु त्यौहार अनुदान योजना,सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने आपदा से हुये नुकसान की भरपाई हेतु 4500 करोड़ रू के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की। सरकार द्वारा 101 करोड़ रुपए के मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष की स्थापना की गई है जिसके तहत जरूरतमंद बेसहारा बच्चों व निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक रूप से सहायता हो सके। सरकार की पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा से राज्य के लगभग एक लाख छत्तीस हज़ार एन पी एस कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचा है,जिससे उन्हें सम्मान व वित्तिय सुरक्षा प्राप्त हुई है। वृदाश्रम में रहने वालों हेतु त्यौहार अनुदान योजना जिसके तहत 500 रुपये दिये जा रहे है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रमों में गड़सा पंचायत के प्रधान गम्भीर सिंह व मशग्रां पंचायत उपप्रधान वनीत ठाकुर वार्ड पंच लक्ष्मी देवी सहित महिला एवं युवक मंडलों के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों ने जानकारी हासिल की।

Spread the love