मनाली के जोगनी वॉटरफॉल में पैर फिसलने से मंडी जिले का एक युवक खाई में गिर गया। युवक हरीश को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद एडवेंचर टूर ऑपरेटर की रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यह घटना तब हुई जब मंडी जिले के राहला निवासी हरीश जोगनी वॉटरफॉल के पास था और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह खाई में जा गिरा। खाई में गिरने के बाद उसने अपने गोशाल गांव के एक दोस्त को इसकी सूचना दी। दो घंटे बाद बचाया गया दोस्त ने तुरंत एक एडवेंचर टूर ऑपरेटर से संपर्क किया। इसके बाद, एडवेंचर टूर ऑपरेटर की रेस्क्यू टीम ने गौतम युवक मंडल गोशाल के सदस्यों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, अनुभवी रेस्क्यू टीम ने घायल युवक को खाई से बाहर निकाला। सिविल अस्पताल मनाली में भर्ती रेस्क्यू टीम ने मौके पर ही हरीश को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल मनाली ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कराया गया है। एडवेंचर टूर ऑपरेटर कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम के सदस्य जोगिंदर ने बताया कि युवक को गंभीर चोटें आई थीं।