रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 79000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मंजूर किए हैं जिनसे थलसेना, नौसेना और वायुसेना की लड़ाकू क्षमता, निगरानी और लॉजिस्टिक क्षमता में वृद्धि होगी। थलसेना के लिए नाग Mk-II, GBMES और HMV; नौसेना के लिए LPD, 30mm NSG, ALWT, EOIRST और स्मार्ट एम्यूनिशन स्वीकृत किए गए हैं। 

Spread the love