हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी आउटसोर्स और विभिन्न प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान दिवाली से पहले करने का फैसला लिया है। सीएम सुक्खू ने इसे लेकर आज वित्त सचिव को आदेश दे दिए है। इसी तरह प्रदेश में ठेकेदारों की लंबे समय से पेमेंट लटकी हुई है। सीएम ने ठेकेदारों को भी दिवाली से पहले 10 लाख रुपए तक की पेमेंट देने के निर्देश वित्त सचिव को जारी किए है। ठेकेदारों की 800 करोड़ की पेमेंट पेंडिंग प्रदेश में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति और बिजली बोर्ड ठेकेदारों की लगभग 800 करोड़ रुपए की पेमेंट पेंडिंग पड़ी है। आर्थिक संकट झेल रही सरकार इसका भुगतान नहीं कर पा रही। इस वजह से कई ठेकेदार नए काम नहीं कर पा रहे और अपने मजदूरों व कर्मचारियों को भी पेमेंट नहीं दे पा रहे थे। सीएम सुक्खू से कई दिनों से कर रहे थे अपील इसे देखते हुए ठेकेदार बार-बार सीएम सुक्खू और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से पेमेंट की मांग करते आ रहे थे। सीएम ने आज सभी ठेकेदारों को दिवाली पर्व देखते हुए कुछ पेमेंट देने के आदेश जारी किए है। 35 हजार आउटसोर्स कर्मियों को भी राहत इसी तरह प्रदेश में लगभग 35 हजार कर्मचारी आउटसोर्स पर विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। इन्हें नाममात्र मानदेय मिल रहा है। बता दें कि दिवाली 20 अक्टूबर को है जबकि इन कर्मचारियों को मानदेय एक से 10 तारीख के बीच मिलता है। ऐसे में महीना खत्म होने से पहले मानदेय मिलने से इन आउटसोर्स कर्मियों की दिवाली अच्छी रहेगी।