हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम सुक्खू इस दौरान विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सीएम नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वार्षिक समारोह में भी शामिल होंगे। सीएम सुक्खू दोपहर एक बजे लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नेरचौक परिसर पहुंचेंगे। यहां वे राज्य दाई प्रशिक्षण केंद्र, व्यापक स्तनपान प्रबंधन केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र और एंडोस्कोपी सुविधा का शुभारंभ करेंगे। यहां पर विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद, सीएम सुक्खू लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नेरचौक के छात्रों के वार्षिक समारोह ‘आइरिस-2025’ की अध्यक्षता करेंगे। सीएम रिलीफ फंड में दान देंगे राशि:डॉ. राजेश मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि इस आयोजन में कई मेडिकल कॉलेज भाग लेंगे। कॉलेजों द्वारा एक निर्धारित धनराशि आयोजन समिति को दी जाती है। इस इवेंट से जो भी धनराशि एकत्रित होगी उसे आपदा प्रभावितों के लिए समर्पित करते हुए सीएम रिलीफ फंड में दान किया जाएगा।

Spread the love