किन्नौर जिले के टापरी स्थित रामनी गांव में चोरी की एक घटना सामने आई है। गांव की शिव कुमारी पत्नी तिलक राज के घर से नेपाली मूल का एक व्यक्ति कीमती किन्नौरी आभूषण चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेश ने घर से दो कांटा, दो तिरमोलै, एक गऊ, तीन चाक और एक अंगूठी चुराई। इन आभूषणों की कुल कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। यह घटना बीते कल हुई। आरोपी का नहीं मिला कोई सुराग चोरी का पता चलते ही परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित परिवार ने टापरी पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने फरार नेपाली युवक सुरेश की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सतर्कता अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को यह व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना दें।

Spread the love