हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के रामशहर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 10 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त बस में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए जा रहे हैं। घायलों को बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना लुहारघाट के पास हुई है। जहां बस सड़क से पलटकर नीचे खेतों में जा गिरी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर द्वारा बस पर नियंत्रण खोने से हादसा हुआ है। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे बस सवार बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जोबी गांव जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। रामशहर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बस में 40 लोग सवार थे। कुछ को हल्की चोटें आई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…