मंडी जिले की लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्थानांतरण का मामला फिर गरमा गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव रजिस्ट्रार को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने के लिए पत्र भेज रहे हैं। इसको लेकर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन पहले ही देखी जा चुकी है। यहां जरूरत के हिसाब से पर्याप्त जमीन है। सड़क आदि होने से यह जगह उपयुक्त है। इसके दस्तावेज सरकार को भेजे गए हैं और अधिकारियों ने निरीक्षण कर कागजात तैयार कर लिए हैं। लेकिन सीएम मंडी के लोगों के प्रति खुन्नस के तहत यह कार्य कर रहे हैं। बात नहीं मानी गई तो कोर्ट जाएंगे गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की नज़र मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पड़े लगभग 60 करोड़ के फंड पर है। इसे वह किसी भी तरह खर्च करना चाहते हैं। गांधी ने कहा कि वह दो बार सीएम से ऐसा न करने का अनुरोध कर चुके हैं। अगर बात नहीं मानी गई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कांग्रेस के नेता क्यों चुप हैं गांधी ने कहा कि बल्ह में ‘व्यवस्था परिवर्तन’ नहीं चलेगा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाया कि वे कहां सोए हैं और इस बारे में सीएम से कुछ क्यों नहीं कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने किए वादों में से एक भी पूरा नहीं कर पाई है। लोगों से झूठ बोल रही है। हार के डर से टाल रहे पंचायत चुनाव पंचायती राज चुनावों को लेकर गांधी ने कहा कि सीएम होने वाली हार से बौखलाहट में हैं, इसीलिए चुनावों को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर नेरचौक मंडल के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष केदारनाथ, महासचिव मनीष सैनी और प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक गोविंद ठाकुर मौजूद रहे।