हिमाचल प्रदेश सरकार ने कथित रेप के आरोपों से घिरे SDM ऊना विश्व मोहन देव चौहान को शिमला ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल शिमला में जॉइन करने के आदेश हुए है। वहीं एसडीएम भरमौर अभिषेक मित्तल को एसडीएम ऊना बनाया गया है। एडीएम कम प्रोजेक्ट ऑफिसर ITDP ऑफिसर कुलवीर सिंह राणा को एसडीएम (सिविल) भरमौर का एडिशनल चार्ज दिया गया है। इसे लेकर कार्यवाहक मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि, ऊना की एक युवती ने विश्व मोहन देव पर रेप के आरोप लगाए। गिरफ्तारी से बचने के लिए एसडीएम अग्रिम जमानत लेने हाईकोर्ट पहुंचे। पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया कि दोनों शादी को तैयार हो गए है और दोनों समझौता हो गया है। दोनों के परिवारों के बुजुर्ग मध्यस्थता कर रहे हैं। शादी का झांसा देकर रेप के आरोप विश्व मोहन देव पर युवती ने शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने के आरोप लगाए। यही नहीं पीड़िता ने एसडीएम पर जान से मारने की धमकी और रेप का वीडियो दिखाकर ब्लैक मेल करने के भी आरोप लगाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 23 सितंबर को ऊना में मामला दर्ज किया है।

Spread the love