हिमाचल प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर ‘दो ठाकुरों’ के बीच की जंग अब खुलकर सामने आ गई है। मंडी में “हिमाचल का मुख्यमंत्री कैसा हो, अनुराग ठाकुर जैसा हो” के नारे लगने के बाद सियासी पारा चढ़ गया। इसी विवाद पर पूर्व मंत्री चौधरी रमेश धवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को देहरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवाला ने जयराम ठाकुर पर गुटबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मूल्यांकन करना समाज और पत्रकारों का काम है, लेकिन अपने आप गुटबंदी तैयार करना क्या लोकतांत्रिक है?” धवाला ने यह भी बताया कि मंडी के वही कार्यकर्ता, जिन्होंने पहले जयराम ठाकुर को जिताया था, अब अनुराग ठाकुर के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। BJP के हार पर उठाए सवाल पूर्व मंत्री ने जयराम ठाकुर के कार्यकाल में हुए उपचुनावों में भाजपा की हार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थे, तो फिर चार उपचुनावों में पराजय क्यों मिली? चार में से तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट सब हारे, तब जिम्मेदारी किसकी थी?” धवाला के अनुसार, जयराम सरकार के दौरान BJP ने अपने ही कार्यकर्ताओं को दुश्मन बना लिया, जो उनकी हार का कारण बना। पार्टी अनुशासन तोड़ने का आरोप रमेश धवाला ने पार्टी अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, “जो कल तक पार्टी को गालियां देते थे, आज वही गले लग रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “दुश्मनी डट कर करो, लेकिन जब मोड़ पर मिलो तो शर्मिंदा न होना।” पूर्व मंत्री ने बताया कि वे इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी बात रखेंगे और पार्टी से मिले नोटिस का जवाब पहले ही दे चुके हैं। जेपी नड्डा पर साधा निशाना मेश धवाला ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा, “अब नड्डा जी ने भी काला चश्मा पहन लिया है।” धवाला ने दावा किया कि उनकी तरह कई अन्य नेताओं, जिनमें पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर और पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर सहित 15 कार्यकर्ता शामिल हैं, को इस गुटबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

Spread the love