हिमाचल के शिक्षा विभाग की चेक पर गलत स्पेलिंग की वजह से किरकिरी कराने वाले रोनहाट स्कूल के ड्राइंग मास्टर (DM) अत्तर सिंह को डिप्टी डायरेक्टर सिरमौर ने आज (शनिवार) सस्पेंड कर दिया है। स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। इस कार्रवाई से पहले, DM और प्रिंसिपल को आज एजुकेशन डायरेक्टर आशीष कोहली ने अपना पक्ष रखने का मौका दिया। अत्तर सिंह ने माना कि सावधानी न बरतने के कारण यह गलती हुई है। इसके बाद डायरेक्टर ने डिप्टी डायरेक्टर सिरमौर को DM के उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चेक पर गलतियों की भरमार बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया में एक चेक वायरल हुआ। इस चेक में गलतियों की भरमार थी। अत्तर सिंह ने यह चेक काटा था और प्रिंसिपल ने भी इस पर साइन कर दिए। मगर चेक पर सेवन की स्पेलिंग भी सही नहीं लिखी गई। इसके अलावा भी कई गलतियां थी। इस वजह से जब चेक केश के लिए बैंक में लगाया गया तो बैंक ने ‘अनरीडेबल’ मानकर बाउंस कर दिया। इसके बाद यह चेक सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इससे पूरे देश में शत-प्रतिशत साक्षरता वाले हिमाचल और शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हुई। चेक में थाउजैंड की जगह थर्सडे लिखा यह मामला 25 सितंबर 2025 का है, जब प्रिंसिपल ने अत्तर सिंह नाम के मिड-डे मील वर्कर के लिए 7,616 रुपए का चेक जारी किया। चेक में थाउजैंड की जगह थर्सडे लिखा गया। हंड्रैड की स्पेलिंग भी चेक पर गलत लिखी गई। आखिर में सिक्सटीन की जगह सिक्सटी लिखा गया। पूरे देश में हुई शिक्षा विभाग की किरकिरी पूरे देश के मीडिया में बवाल मचने के बाद पहले डिप्टी डायरेक्टर सिरमौर ने अपने स्तर पर जांच की। इसके बाद DM और प्रिंसिपल को आज शिक्षा निदेशालय शिमला तलब किया। शिक्षा