जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा खारसी के पूर्व महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि उन्हें बदनाम करने की नीयत से झूठे मामले गढ़े जा रहे हैं।उनकी कार्यकारिणी की छवि धूमिल करने की साजिश रची गई है। ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उन पर लगे आरोप जरा भी साबित होते हैं तो वह सार्वजनिक रूप से चौक पर खुद को लटकाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की अपील की। उन्होंने कहा कि जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद वह पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के लिए कानूनी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सभा के सभी सदस्यों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संगठन की एकजुटता बनाए रखने की अपील की। ठाकुर ने यह भी कहा कि अगर नई कार्यकारिणी को उनकी जरूरत पड़ती है, तो वह कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देंगे।