हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलटने से बाल बाल बच गई। ​​​​​यह बस ​​चुराह के चांजू से चंबा जा रही थी। इस दौरान अचानक सड़क धंस गई। इससे बस का पिछला टायर सड़क से बाहर चला गया। हादसा आज (शुक्रवार) सुबह करीब सवा 8 बजे पेश आया। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने बस को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे के वक्त बस में 10 से 12 यात्री सवार थे। गुरुवार देर रात हुई थी बारिश प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस नीचे पलट जाती तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता है। गुरुवार देर रात क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, इससे सुबह के वक्त सड़क धंस गई और यहां से गुजर रही बस का पिछला टायर सड़क से बाहर हो गया। सड़क की हालत से ग्रामीणों में रोष ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है। मानसून की भारी बारिश से सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त है और लोक निर्माण महकमा इसकी सुध नहीं ले रहा। इससे क्षेत्रवासियों में विभाग के प्रति रोष पनप रहा है।

Spread the love