कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर कंटेनर (कैंटर) में मृत मिले ड्राइवर के शव का आज पोस्टमॉर्टम होगा। अभी तक ड्राइवर की मौत की वजह साफ नहीं है। देर रात ड्राइवर के परिजन भी कुरुक्षेत्र पहुंच गए। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जुटी है। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला दिनेश कुमार लंबे समय से ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम कर रहा था। दिनेश 3 दिन पहले पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से कंटेनर लेकर चला था। कल बुधवार को उसका जीटी रोड पर मीना मार्केट के पास खड़ा मिला। दिनेश 2 दिन से किसी का फोन नहीं उठा रहा था। GPS ट्रेसिंग से कर्मी पहुंचा शाहाबाद दिनेश के साथी अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार (30 सितंबर) से दिनेश का मोबाइल बंद आ रहा था। कंपनी ने GPS से कंटेनर की लोकेशन ट्रेस की, जो शाहाबाद के मीना मार्केट के पास मिली। कंपनी ने उसे जांच करने के लिए भेजा तो कंटेनर लॉक था और इंजन भी बंद था। उसने शीशे से झांक कर देखा तो दिनेश सीट पर गिरा पड़ा था। पुलिस कर रही जांच उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कंटेनर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दिनेश के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण सामने आएंगे।