हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज यानी शनिवार को कार से पिस्तौल को हवा में लहराने वाले युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पिस्तौल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार संजौली से ढ़ली की ओर जा रहे थे, जिसमें से एक व्यक्ति कंडक्टर साइड की फ्रंट सीट पर बैठा था और गाड़ी से बाहर बांये हाथ में निकाल कर पिस्टल लहरा रहा था।​​​ सूचना के अनुसार, वीडियो शिमला के ढली टनल के पास का है, जब व्यक्ति हिमाचल नंबर की गाड़ी HP63A-0429 से पिस्तौल निकाल रहा है। जिसका पीछे गाड़ी में जा रहे व्यक्ति ने अपने फोन में वीडियो कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है। ​​​​ दो फोटोज से समझिए…. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार सवार तीन युवक को पकड़ लिया और ढ़ली थाने ले गई। जहां पूछताछ में पता चला कि पिस्तौल नकली थी और दोस्तों के साथ मजाक करने पर युवक ने पिस्तौल लहराई।

Spread the love