केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने शनिवार को मनाली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मनाली गांव, समाहण, बाहंग, पलचान और सोलंग गांव में प्रभावितों से मुलाकात की। मंत्री ने बताया कि प्रभावित परिवारों ने उन्हें जानकारी दी कि राज्य सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिली। न ही कोई अधिकारी उनसे मिलने आया। स्थानीय लोगों ने आपस में सहयोग कर प्रभावित परिवारों की मदद की। पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल का दौरा कर 1500 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की है। उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द बहाल किया जाएगा। ब्यास नदी के तटीयकरण का काम भी शुरू होगा। सरकार की प्राथमिकता किसानों और बागवानों की नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार किसानों और बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार भविष्य में ऐसे नुकसान को रोकने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मनाली का पर्यटन पूरी तरह से तबाह हो गया है । इसको पटरी पर लाने के लिए केंद्र से जो भी मदद होगी वह की जाएगी।

Spread the love