{अनुरंजनी गौत्तम -शिमला } प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक साल में जनाजा निकल गया है। प्रदेश में विकास के सभी काम ठप्प पड़े हैं और कर्मचारियों को वेतन के लिए सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह बात जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही।जयराम ठाकुर मंडी में सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अभी जो बजट सत्र शुरू होने जा रहा है उसके लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है और पूरी मजबूती के साथ सदन में प्रदेश सरकार के गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएंगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में दम है इसलिए पूर्व की यूपीए सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया। पूर्व सरकार के समय में देश की जो बदहाली हुई थी उसका सारा कच्चा चिट्ठा देश के समक्ष रखा है। आज देश को मोदी ने कुशल नेतृत्व देकर बदहाली के दौर से बाहर निकाला है। देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है और विश्व मानचित्र पर देश को एक अलग पहचान मिली है।आज देश यह अनुभव कर रहा है कि मोदी का यह नेतृत्व इसी तरह से निरंतर मिलता रहे, ताकि देश पूरी दुनिया में एक नई ताकत बनकर उभरे। सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम में सराज क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवाओं और युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और अपने क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने का प्रयास किया। इस दौरान नाटी भी डाली गई और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जयराम ठाकुर ने सम्मानित भी किया।

Spread the love