कांगड़ा में आज यानी शुक्रवार को एक युवक का शव खड्ड के पास पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान ज्वालामुखी के ग्राम पंचायत डोहग देहरियां के बाबा पंजा गांव निवासी 33 वर्षीय युसूफदीन के तौर पर हुई है। युसूफदीन धर्मशाला स्थित एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में काम करता था। दो दिन पहले वह बाल कटवाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह लंबे समय तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पता किया। जांच में पता चला कि वह सैलून भी नहीं गया था। परिजनों ने थाना ज्वालामुखी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से तलाश अभियान शुरू किया। शुक्रवार सुबह पुलिस को उसका शव पेड़ से लटका मिला। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।