हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण बाली चौकी ब्लॉक की ग्राम पंचायत राहला में लैंडस्लाइड से व्यापक नुकसान हुआ है। लैंडस्लाइड से पंचायत क्षेत्र में लगभग 30 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 31 अगस्त को क्षेत्र में उच्चताप ऊर्जा वितरण लाइन के दो टावर (संख्या 39 और 40) पूरी तरह नष्ट हो गए। टावरों की गिरी तारों से आसपास के 4 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। विभाग नए टावर लगाने की योजना बना रहा है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। लैंडस्लाइड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी चैहटीगढ़, प्राथमिक पाठशाला बैल और शायरी के भवन भी प्रभावित हुए हैं। इससे स्टूडेंट और टीचर्स की सुरक्षा खतरे में है। प्रभावित लोग रिश्तेदारों के यहां और प्रशासन द्वारा दिए गए तिरपाल के टेंटों में रह रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में राशन तक नहीं पहुंच पा रहा है। गोशालाएं, फलदार बगीचे और खेती की जमीन भी नष्ट हो गई है। पंचायत क्षेत्र की सड़कें और रास्ते क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बाधित है। कुछ वार्डों में पूरी जमीन धंस गई है। प्रभावितों के पास मकान बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध नहीं है। पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को डीसी अपूर्व देवगन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। पंचायत ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत तुरंत कार्रवाई और प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। बालक राम, बीरबल राम, रामदेव प्रस, हरी राम समेत 29 परिवार प्रभावित हुए हैं।