विदेश भेजने का झांसा देकर चंडीगढ़ की दो इमिग्रेशन कंपनियों ने कुल 19 लोगों से करीब 49 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गइ र्है। सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में दर्ज पहले मामले में हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी मुस्कान ने शिकायत दी। उसने बताया कि फेसबुक पर विज्ञापन देखने के बाद चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित नेक्सस ग्लाइड ओवरसीज कंसल्टेंट से संपर्क किया। कंपनी के संचालकों ने उसे विदेश भेजने का भरोसा दिलाया और करीब 5.50 लाख रुपए ले लिए। इसी कंपनी ने पंजाब के 6 अन्य लोगों से भी वर्क वीजा के नाम पर लाखों रुपए वसूले। कुल मिलाकर इस कंपनी ने हिमाचल और पंजाब के 7 लोगों से 29 लाख 9 हजार 500 रुपए ठगे। पुलिस ने इस शिकायत पर धारा 318(4), 61(2) BNS और 7/24 इमिग्रेशन Act के तहत सुनंदन, पंकज और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यूपी व पंजाब के लोगो से ठगी सेक्टर-34 पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। यूपी के संजय कुमार और पंजाब के 11 अन्य लोगों ने शिकायत की कि सेक्टर-34 स्थित K9 इमिग्रेशन कंपनी ने उन्हें विदेश भेजने का झांसा देकर ठगा। शिकायत के मुताबिक, 9 लोग साउथ कोरिया और 3 लोग आर्मेनिया जाना चाहते थे। इसके लिए सभी ने मिलकर कंपनी को करीब 22 लाख रुपए दिए। लेकिन लंबे समय तक चक्कर कटवाने के बाद न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4), 316(2), 61(2) BNS के तहत उदयवीर सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।