प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर (मंगलवार) को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11:15 बजे गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं कांगड़ा में पीएम मोदी सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का प्रेजेंटेशन देंगे। वह पीएम से राहत पैकेज की मांग करेंगे। साथ ही हिमाचल को आपदा प्रभावित राज्य घोषित करने का अनुरोध करेंगे। सीएम सुक्खू कर चुके मुआवजे का ऐलान प्रदेश सरकार ने नुकसान का विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार किया है। विधानसभा में भी सरकार पहले ही हिमाचल को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव पास कर चुकी है। जिन परिवारों के घर पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं, उन्हें 7.70 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री दोपहर 3:00 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वापसी में वह चंबा, मंडी और कुल्लू जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एनएसजी की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। हिमाचल पुलिस ने भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है।