हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के खड़ा डंडा रोड पर स्थित एक निजी होटल में रविवार को आग लगने की घटना सामने आई। होटल के एक कमरे में अचानक आग लग गई। होटल कर्मचारियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना के समय कमरे में कोई मेहमान नहीं था। हालांकि कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह घटना शहर के होटलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। धर्मशाला में कई ऊंची इमारतों वाले होटल बिना फायर फाइटिंग सिस्टम के संचालित हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से इन होटलों को बिना उचित जांच के अनुमति दी जा रही है। यह स्थिति पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। होटलों में आवश्यक सुरक्षा मानकों की अनदेखी से पर्यटकों की जान जोखिम में है।