कांगड़ा के देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन परिसर से एक 9 वर्षीय बच्चा लापता हो गया है। खबली दोसड़का स्थित सीयू देहरा साइट पर काम कर रहे बिहार के दंपती का बेटा दो दिन पहले अचानक गायब हो गया। परिवार ने पहले खुद बच्चे की तलाश की। जब कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। 4 सितंबर को पुलिस स्टेशन देहरा में मामला दर्ज हुआ। तब से लगातार तलाश अभियान चल रहा है, जिसकी शुक्रवार को भी तलाशी जारी है। एसपी देहरा मयंक चौधरी के अनुसार, बच्चे की खोज के लिए चार टीमें काम कर रही हैं। इनमें एसडीआरएफ, पुलिस, स्थानीय ग्रामीण और आपदा मित्र शामिल हैं। टीमें नदी-नालों, झाड़ियों और जंगलों में तलाश कर रही हैं। पिछले दो दिनों में बारिश के कारण खोज अभियान प्रभावित हुआ। मौसम साफ होते ही अब तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की सहायता लेने का निर्णय लिया है। मजदूर बस्ती और आसपास का पूरा क्षेत्र चिंतित है। लोग बच्चे की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। बिहार से आए मजदूर दंपती लगातार रो रहे हैं। समय बीतने के साथ परिवार की बेचैनी बढ़ती जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा कहां और कैसे गायब हुआ।

Spread the love