हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आज यानी गुरुवार को तेज रफ्तार स्कूटी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बडोह निवासी मदनलाल के रूप में हुई है। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा उपमंडल अंब के थाना क्षेत्र के घुंघराला गांव में हुआ। जानकारी देते हुए दिलवां निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक से व्यापार के लिए वसूणी जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार सफेद स्कूटी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक चालक मदनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंब ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्कूटी चालक का ब्लड सैंपल लिया
हादसे में स्कूटी चालक वसूणी निवासी केशव ठाकुर और उनके पीछे बैठे विशाल ठाकुर भी घायल हुए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने स्कूटी चालक का ब्लड सैंपल लिया है। पुलिस ने स्कूटी चालक केशव ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ऊना भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी अंब वासूदा सूद ने मामले की पुष्टि की है

Spread the love