तुलसी सिंहः न्यूज प्लस:कुल्लूः आने वाली 25 से 31 तारीक तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव-2020 को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोविड-19 के संकट को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त ऋचा वर्मा ने धारा 144 लागु की है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार श्री रघुनाथ जी, मनाली की माता हिडिम्बा, नग्गर की माता त्रिपुरा संुदरी, खराहल घाटी के देवता बिजली महादेव, पीज के देवता जमलू, खोखण के देवता आदि ब्रह्मा, सैंज-रैला के देवता लक्षमी नारायण तथा ढालपुर के देवता बीरनाथ को सीमित संख्या में बजंतरियों, गुर, पुजारी, कारदार, हरियान सहित दशहरा उत्सव में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है साथ ही इनकी संख्या को एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने निर्धारित किया है। इन व्यक्तियों की आवाजाही संबंधित देवता के बैठने के स्थल तक प्रतिबंधित की गई है। प्रत्येक देवता के कारदारों को 23 अक्तूबर से पूर्व देवता के साथ रहने वाले लोगों की सूची प्रस्तुत करनी होगी ताकि स्वास्थ्य अधिकारी कोविड-19 के तहत इन व्यक्तियों के सैंपल ले सकें। उक्त देवी, देवताओं के अलावा, कोई भी देवता उत्सव में भाग नहीं ले सकेंगे।
उत्सव के पहले और अंतिम दिन रथ यात्रा के दौरान ढालपुर मैदान का आंतरिक व बाहरी भाग को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। रथ यात्रा में केवल वही लोग भाग ले सकेंगे जिन्हें इसकी अनुमति होगी। 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग, को-मोरडिटीज वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 साल की आयु से कम के बच्चों को उत्सव में भाग न लेने की सलाह दी गई है। भगवान रघुनाथ जी की यात्रा में हरियानों व देवलूओं सहित केवल 200 श्रद्धालु ही भाग ले सकेंगे और सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए। इस दौरान सभी लोगों को फेसकवर व दस्ताने पहने हुए होना चाहिए साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी श्रद्धालुओं व आम जनता से देवी,देवताओं की मुर्तियांे और देवरथ को हाथ नहीं लगाने का निर्णय लिया है जिसे सभी को पालन करना होगा। श्रद्धालु व आगंतुक देवता परिसर अथवा ढालपुर मैदान में निर्धारित प्रवेश द्वार से ही आ-जा सकेंगे। सभी को सार्वजनिक स्थलों पर हर समय फेस कवर अथवा मास्क पहन कर रखना होंगा। देवताओं के साथ आए सभी श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी रखनी होगी, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है किसी भी प्रकार की बीमारी के बारे में चिकित्सकों को बताना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है कोई भी दोषी पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उपायुक्त कुल्लू ने बताया कि दशहरा की परंपराओं का निर्वहन संबंधी निर्णय दशहरा समिती ने सर्वसम्मति से लिया है इसके साथ ही उपायुक्त कुल्लू ने जनता से दशहरा उत्सव को सफल बनाने के लिए अपने अच्छे सहयोग देने की अपील भी की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =