शिमला के ठियोग क्षेत्र में रविवार सुबह एक सेब से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। गल्लू मंदिर के पास हुई इस घटना में ट्रक पूरी तरह जल गया। ड्राइवर अनिल और सहायक विमलेश कुमार ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। यूपी नंबर 70 LT 1585 का आयशर ट्रक सेब लेकर ठियोग से उत्तर प्रदेश जा रहा था। गल्लू के पास पहुंचते ही ट्रक में अचानक आग लग गई। आग कुछ ही मिनटों में ट्रक के अगले हिस्से में फैल गई। चालक और सहायक दोनों को कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दोनों विभागों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ट्रक को हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।