हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और पर्यटन नगरी मनाली का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। मनाली-अटल टनल मार्ग पर धुंधी के पास भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है और पुलिस बल मौके पर तैनात है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। नदी नालों के बढ़ते जलस्तर और मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला के मनाली प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। लाहौल स्पीति में लगातार बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से मौसम ठंडा हो गया है। लाहौल और जांस्कर घाटी को जोड़ने वाले 16,580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। शिक्षण संस्थानों को छोड़ का जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू से मनाली उपमंडल में बाकी सभी सरकारी और गैर सरकार कार्यालय खुले हैं और सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भडाना और कुल्लू के मनाली उपमंडलाधिकारी रमण कुमार शर्मा ने लोगों से ऐसे मौसम में अनावश्यक यात्रा, नदी नालों के किनारे न जाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।

Spread the love