हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 130 रुपए बढ़ाई है। अंडर-12 और अंडर-14 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को अब तक 120 रुपए रोजाना के हिसाब से डाइट मनी मिलती थी। आज इसे 250 रुपए कर दिया गया है। शिक्षा निदेशक ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है और सभी डिप्टी डायरेक्टर को नई दर्रों के हिसाब से डाइट मनी देने को कहा गया है। इसके बाद ब्लॉक और डिस्ट्रिक लेवल की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बड़ी हुई डाइट मनी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने मैन्यू कार्ड भी तय किया इसी के साथ विभाग ने हिमाचल स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन की खेल प्रतियोगिताओं और कैंप के दौरान डाइट का मैन्यू भी तैयार किया है। इसके मुताबिक ब्रेक-फास्ट में खिलाड़ियों को ब्रेड स्लाइस, बटर, परांठा, दही, चाय, कॉफी, दूध और फल दिए। लंच में पनीर, राइस, रोटी/पुरी, पापड़, सलाद, आचार, दो दाल, मौसमी सब्जी, दही/रायता और स्वीट डिश बनानी होगी। रिफ्रेशमेंट में फ्रूट और जूस देने होंगे। डिनर में नॉन-वेज भी मिलेगा इसी तरह डिनर में मौसमी सब्जी, राइस,रोटी-पुरी, पापड़, सलाद, आचार, दो दाल, नॉन वेज/पनीर और स्वीट डिश परोसी जाएगी।

Spread the love