हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के दरंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेगली के कालंग गांव में भूस्खलन से स्थिति विकराल हो गई है। गांव के सामने 300 फुट गहरी खाई बन चुकी है, जिसमें पिछले वर्ष राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालंग समेत स्थानीय लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन समा गई थी। भूस्खलन से बागी कटौला क्षेत्र में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। भाजपा दरंग मंडल अध्यक्ष राजू ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को असुरक्षित घोषित कर तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की है। इस मांग में बिरि सिंह, जसपाल, कूर्म देव, रामसिंह और मान सिंह सहित अनेक ग्रामवासी शामिल हैं। भूस्खलन से उत्पन्न गंभीर स्थिति के कारण गांव के लोग सहमे हुए हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Spread the love