हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद देर रात मंडी पहुंच गई हैं। आज वह मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। मंडी में मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि करसोग, सराज और नाचन विधानसभा में भी काफी नुकसान हुआ है। वह आपदा प्रभावित इन क्षेत्रों का दौरा करेगी। कंगना ने कहा सराज ने जानी नुकसान भी काफी ज्यादा है। बादल फटने से जगह जगह पानी भर गया है। कनेक्टिविटी खत्म हो गई है। फिर भी हमारा प्रशासन और सरकार पूरी नजर बनाए हुए है। कनेक्टिविटी का इशू था। अब रोड रिस्टोर कर दिया है। तंज भरे लहजे में बोली- 2-3 दिन पहले भी हम यही थे कंगना रनोट ने कहा, 2-3 दिन पहले हम किन्नौर और लाहौल स्पीति में थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 150-200 करोड़ के प्रोजेक्ट दिए थे। हम यही थे। ये विपक्ष की बाते हैं। कंगना का यह तंज उनके आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचे को लेकर था। दरअसल, कंगना रनोट बीते तीन-चार दिन से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही थी। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में उनकी गैर मौजूदगी को लेकर लोग लगातार सवाल कर रहे थे।

Spread the love