हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्र थुनाग तहसील में दूरसंचार विभाग ने इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की है। क्षेत्र में सभी टेलीकॉम कंपनियों का 80 फीसदी नेटवर्क खत्म होने के बाद दूरसंचार विभाग ने ICR शुरू करने का फैसला लिया है। ICR के तहत अब एक टेलीकॉम कंपनी का यूजर दूसरी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क बिना सिम चेंज किए कर सकते हैं। सरल भाषा में समझे तो यदि बीएसएनएल और जियो का नेटवर्क कही खत्म हो जाता है और वहां एयरटेल चल रहा है। ऐसे में बीएसएनएल और जियो के यूजर एयरटेल का मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल कर सकेंगे। दूर संचार विभाग ने यह सेवा शुरू कर दी है और अगले 10 दिन तक यानी 11 जुलाई 2025 तक मोबाइल उपभोक्ता मुफ्त में दूसरी कंपनी के मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। ठीक वैसे ही इसका इस्तेमाल होगा, जैसे एक बैंक के एटीएम से दूसरे बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकाले जाते है। बादल फटने से मोबाइल कंपनियों का 80% नेटवर्क टूटा बता दें बीते सोमवार आधी रात थुनाग क्षेत्र में 5 से 6 जगह बादल फटने की घटनाएं पेश आई। इससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क टूट गया है। इससे राहत एवं बचाव कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। 24 घंटे तक तो प्रशासन को थुनाग में नुकसान की जानकारी तक नहीं मिल पा रही थी। मोबाइल नेटवर्क खत्म होने के बाद रिश्तेदार भी आपस में एक दूसरे के हाल चाल नहीं पूछ पा रहे थे। अब मोबाइल कंपनियों ने नेटवर्क को रिस्टोर करने का काम शुरू जरूर किया दिया है। मगर इसमें अभी वक्त लगेगा। तब तक मोबाइल यूजर ICR का इस्तेमाल कर पहले की तरह मुफ्त में मोबाइल इस्तेमाल कर सकेंगे। कैसे करे नेटवर्क एक्सेस इस सुविधा के लिए क्षेत्र के मोबाइल उपभोक्ता को अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर किसी भी उपलब्ध मोबाइल नेटवर्क का मैन्युअल रूप से चयन कर सकते हैं, जिस भी कंपनी का नेटवर्क नजर आ रहा हो, उस पर क्लिक करके उपभोक्ता ICR का इस्तेमाल कर सकेंगे। 10 दिन मुफ्त में मिलेगी सर्विस: डायरेक्टर दूर संचार विभाग के डायरेक्टर रवि छेवल ने बताया कि थुनाग क्षेत्र में 80 फीसदी नेटवर्क टूट गया है। इसे देखते हुए थुनाग तहसील में अगले 10 दिन तक मुफ्त में ICR सुविधा शुरू की गई है।