हिमाचल प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई एचपी शिवा परियोजना ने खगराओं गांव के किसानों को फायदा हुआ है। बागवानी विभाग ने गांव के 36 किसानों का एक क्लस्टर बनाया। इन किसानों ने 11.5 हेक्टेयर में प्लम का बगीचा तैयार किया है। बगीचे में प्लम की चार किस्में – ब्लैक एंबर, रेड ब्यूट, सेंटा रोसा और फ्रायर के 7 हजार 428 पौधे लगाए गए हैं। क्लस्टर के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने 2021 में यह बगीचा लगाया। पहले वे केवल गेहूं और मक्की की खेती करते थे, जिससे आमदनी बहुत कम थी। 5 क्विंटल प्लम की पैदावार इस वर्ष 400 पौधों से लगभग 5 क्विंटल प्लम की पैदावार हुई। किसानों को प्लम का दाम 100 से 195 रुपए प्रति किलो तक मिला। परियोजना के तहत किसानों को निशुल्क पौधे, सिंचाई सुविधा और बाड़बंदी की सुविधा मिली है। 254 किसान परिवारों को मिला फायदा बागवानी विभाग सुंदरनगर के विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार, विकास खंड सुंदरनगर में शिवा परियोजना फेज-1 के तहत 84 हेक्टेयर में अमरूद, प्लम, मौसमी और जापानी फल के 54 हजार 728 पौधे लगाए गए हैं। आने वाले महीनों में 9 हजार 375 लीची के पौधे भी लगाए जाएंगे। इस परियोजना से 254 किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं। फेज-2 के लिए 50 हेक्टेयर भूमि का चयन किया जा चुका है।