कुल्लूः रोशन शर्मा: उप तहसील सैंज की ग्राम पंचायत सुचेहैंन के अप्पर नहीं का शुडाच मेला बिते दिन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस मेले में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें बंजार क्षेत्र की आठ टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं बंजार भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। ओम प्रकाश ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मंे मेलों का आयोजन किया जाता है जिससे लोगों में आपसी भाईचारा तथा अच्छा मेल मिलाप बना रहें साथ ही उन्होंने खेलकूद की तारीफ की कहा कि यह हमारे जीवन का अभिन्न अंक है जो हमें सदा नशे से दूर रखने का साहस देेता हैै, हर युवा को खेलों से जुडने को कहा। भाजपा नेता ने प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार को डबल इंजन की तरह काम करना बताया। गांव गांव में सड़कें बनाई जा रहीं हैं, शिक्षा के क्षेत्र मंे नई कांति देखने को मिली है वहीं महिलाओं को धुएं से बचने के लिए गैस कनेक्शन वितरित किए और प्रत्येक गांव में बिजली की सुविधा भी प्रदान की। वहीं राज्य सरकार की हर घर को नल पेयजल योजना से आम जनता को लाभ मिलने की बात भी कही। ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग को लाभ दिया है चाहे वह प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार। मुख्यअतिथि ने वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम रहीं टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के उपप्रधान रोशल लाल, भाजपा आईटी सेल के संयोजक नरेंद्र ठाकुर, औद्योगिक प्रकोष्ठ के सदस्य नारायण ठाकुर, बूथ अध्यक्ष वेद राम, युवक मंडल के प्रधान चमन लाल, वार्ड मेंबर गिरधारी लाल, भाजपा कार्यकर्ता खेमराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।