तुलसी सिंहःकुल्लूः कोरोना संक्रमण का असर इस बार अन्तर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव पर पड़ सकता है। पहले निकट आते दशहरा उत्सव के दौरान दशहरा मैदानों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता था जिस पर अभि तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है,व्यापारियों,स्थानीय लोगों की भीड़ का जमावड़ा देखने को मिलता था लेकिन आने वाले इस दशहरा उत्सव में हो सकता हैं कि यह देखने को बहुत कम मिले। गौरतलब है कि सन् 1971 में दशहरा उत्सव के दौरान कुछ ऐसी ही स्थिती बनी थी जिसका असर अगले दो वर्षों तक रहा। व्यापारिक मेला तो हुआ लेकिन रधुनाथ रथ को इन उत्सवों मेें नहीं देखा गया था। दशहरा उत्सव में देवालू कितनी संख्यां में अपने देवी-देवताओं के साथ आएंगें, व्यापारिक मेला किस तरह रहेगा इसके लिए उपायुक्त डा0 ऋचा वर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू उत्सव 2020 के आयोजन को लेकर देव सदन में 12 अक्टूबर को बैठक की जाएंगी। बैठक मे दशहरा उत्सव के आयोजन के विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की जाएंगी। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा,भाषा एवं संस्कृति मंत्री एवं दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर की उपस्थिती में की जाएंगी।