हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जोगिंद्र नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिकनिक पॉइंट भोजनालय के पास से 8.46 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख झाड़ियों में फेंकी पॉलीथिन पुलिस चौकी घट्टा के प्रभारी एएसआई संजीव सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 37 वर्षीय अजय पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अजय पाल सिंह पुत्र रोशन लाल सगनेहर चौंतड़ा का रहने वाला है। यातायात जांच के दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान उसने एक पॉलीथिन झाड़ियों में फेंक दी, जिसमें से बाद में हेरोइन बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर नंबर 31/2025 दर्ज कर ली है। मामले की जांच एएसआई अजय कुमार कर रहे हैं। जोगिंद्र नगर पुलिस ने समाज को नशा मुक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए आम जनता से नशे से संबंधित किसी भी जानकारी को गोपनीय रूप से साझा करने की अपील की है।

Spread the love

By