(ललीत कुमार-पधर)द्रंग विधानसभा क्षेत्र के थलौट से झिड़ी तक एनएचएआई के तहत आरओडब्ल्यू द्वारा साइड कटिंग का जो कार्य किया था जिसके तहत लोगों के घर डेमेज हुए है पीड़ित परिवार को सरकार व एसडीएम के माध्यम से दो साल बीत जाने के बाद भी मुआवजा राशि नही दी गयी है ।भारतीय जनता पार्टी द्रंग मण्डल के उपाध्यक्ष शेर सिंह थाकिर ने बताया कि इस कटिंग की बजह से लोगों का बहुत नुकसान हुआ है लेकिन एसडीएम कार्यालय से लोगों को राहत राशि नही मिल रही है । उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि के रूप में लोगों को ठगा जा रहा है जबको दो सालों से इसका एस्टीमेट भी तैयार है मुआवजा राशि भी एसडीएम कार्यालय में पड़ी है उसके बाबजूद भी मुआवजा राशि लोगों को नही मिल रही है । वही उन्होंने कहा कि अगर जल्द से इन लोगों को उचित मुआवजा नही दिया गया तो जल्द ही एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि लोगों को मुआवजा राशि न मिलने से लोग अब घर बनाने से वंचित रह गए है । वही उन्होंने कहा कि मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह द्रंग दौरे पर आई थी लेकिन उन्होंने एक भी शब्द इस बारे में नही बोला ।