{ललित कुमार – पधर } भारतीय जनता पार्टी द्रंग मंडल के महामंत्री सुरेश कटारिया ने कहा कि दो दिवसीय द्रंग दौरे पर पधारी मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह का दौरा पूरी तरह फ्लॉप रहा है । वैसे तो सांसद प्रतिभा द्रंग का दौरा करना उचित नहीं समझती लेकिन जब चुनाव बिल्कुल नजदीक है और जब आपकी हार सिर पर बैठी है तो उनको द्रंग का दौरा याद आ रहा है । लोगों की अपेक्षा थी कि सांसद पहली बार द्रंग दौरे में आ रही है और कुछ देकर जाएगी लेकिन सांसद बिल्कुल खाली हाथ लेकर वापस लौट गई । हर जगह पर भीड़ बिल्कुल ना मात्र की थी तथा जो थोड़े बहुत लोग थे उनमें भी सरकारी कर्मचारी ज्यादा थे तथा द्रंग की जनता ने सांसद प्रतिभा सिंह व पूर्व मंत्री से दूरी बनाए रखी कुछ महिलाओं को आपने इस तरह से बुलाया कि आपको पैसे दिए जाएंगे लेकिन जब महिलाओं ने पैसे मांगे तो ये कहा गया कि अब पैसे लोकसभा चुनाव के बाद दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि विधायक के ऊपर जो टिप्पणियां सांसद प्रतिभा के द्वारा की गई द्रंग मंडल भाजपा इसकी घोर निंदा करता है पहले जब विधायक कांग्रेस में थे तब विधायक की प्रशंसा करने से नहीं चूकती थी आज अगर भारतीय जनता पार्टी से पूर्ण चंद ठाकुर विधायक है तब इनकी निंदा की जा रही है । विधायक पुर्ण चंद ईमानदारी से हर पंचायत में जाकर लोगों की समस्या को सुन रहे हैं और उन समस्याओं का निवारण भी कर रहे हैं । सांसद व पूर्व मंत्री कितने भी दौरे कर ले द्रंग की जनता उनके झूठे झांसे में नहीं आने वाली है सांसद प्रतिभा ने द्रंग की जनता के लिए आज तक कुछ नहीं किया है जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी प्रधान समर्थित थे उनको भी मंच पर बोलने का मौका नहीं दिया गया अगर मौका दिया होता तो उन्होंने विकास के लिए कुछ मांगना था इसलिए चुने हुए प्रतिनिधियों को मंच पर मौका नहीं देना यह हमेशा कांग्रेस की परंपरा रही है आने वाले समय में द्रंग की जनता इसका जवाब सांसद प्रतिभा को वोट की चोट से देगी जो लोगों ने ठान लिया है ।