{महिमा गौत्तम -कुल्लू }मनाली मॉल रोड पर निकाली गई अमृत कलश यात्रा के साथ ली गई पंच प्रण की शपथ नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत मनाली मॉल रोड पर निकाली गई भव्य अमृत कलश यात्रा इस अभियान की घोषणा पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान की थी।30 जुलाई को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम के 103वें प्रसारण में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।जिसके तहत कलश यात्राओं का आयोजन हो रहा है।कलश यात्रा में बत्तौर मुख्यातिथि श्री गोविन्द सिंह सिंह ठाकुर जी ने शिरकत की।कलश यात्रा की शुरुआत मनाली मॉल रोड स्थित वन विहार से मॉल रोड स्थित रामबाग़ तक आयोजित की गई.इस कलश यात्रा में रोटरी क्लब मनाली,रोट्रैक्ट क्लब मनाली,एनएसएस हरिपुर कॉलेज,एनएसएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली,आईटीबीपी,महिला मंडल डूंगरी,ग्राम पंचायत मनाली,शांडिल युवा मंडल शलीन ने भाग लिया कार्यक्रम में विशेष तोर से नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश की राज्य निदेशक ईरा प्रभात ,ज़िला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू सोनिका चंद्रा उपस्थित रहे नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ने बताया मेरी माटी मेरा देश फेज -दो में अमृत कलश यात्राओं का आयोजन हो रहा है ,सबसे पहल गाँव स्तर पर माटी एकत्रित की जाएगी जो बाद में खंड स्तर पर आयोजित कलश यात्रा में आएगी सभी जिलो से एकत्रित माटी राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए स्वयंसेवियों द्वारा भेजी जाएगी राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक होगा जिसमें सभी राज्यो से आयी हुई माटी से राजधानी में अमृत वाटिका का निर्माण होगा जो की एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करेगा।वही मुख्यतिथि श्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मेरी माटी मेरा देश अभियान की तारीफ की और कहा कि दिल्ली में 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।साथ ही कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।वही इस अवसर पर रोटरी क्लब मनाली की सचिव अलका चौहान जी ,रोट्रैक्ट क्लब मनाली की अध्यक्षा पल्लवी ठाकुर जी ,एनएसएस हरिपुर कॉलेज के सुमित ठाकुर जी ,एनएसएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली की प्रधानाचार्या पुष्पा जी ,प्रोग्राम ऑफिसर मोहन जी ,आईटीबीपी के इंस्पेक्टर जयदयाल सिंह जी,महिला मंडल डूंगरी से रोशनी जी ,ग्राम पंचायत मनाली की प्रधान मोनिका जी ,शांडिल युवा मंडल शलीन से सुशील ठाकुर जी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।