{ ललित कुमार – पधर} मंडी सदर और जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले कून का तर कोटली पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नोहली पंचायत के बदेहड़, बनोग और बटधार गांव के डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने कुन का तर में व्यास नदी के नजदीक पहुंचकर नारेबाजी कर और प्रदेश सरकार से जल्द पुल का निर्माण करने की मांग उठाई है। पंचायत प्रधान अजीत सिंह ने कहा कि जुलाई में ब्यास नदी में आई बाढ़ से कुन का तर सड़क पर बने पुल बह गया था। इससे पंचायत की तीन हजार आबादी का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को 100 किलोमीटर सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो पंचायत की तीन हजार आबादी सड़कों में उतर जाएगी। वहीं, लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोटली से कुन का तर पुल के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उधर, लोक निर्माण विभाग मंडल जोगिंद्रनगर के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने बताया कि पुल के जल्द निर्माण को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों और सरकार से पत्राचार किया जाएगा, ताकि मंडी जिले के दोनों महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आवागमन शुरू हो सके।