{महिमा गौत्तम – कुल्लू } मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावनाएं है तथा ऐसे अनेक अनछुए पर्यटन गंतव्य है जहां पर आधारभूत सुविधाएं सृजित कर पर्यटन गंतव्य के रूप मे विकसित किया जायेगा।सीपीएस ने कहा कि कुल्लू में भी व्यवस्था परिवर्तन साफ नजर आ रहा। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरा गया है मरीजों की सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड, मशीने व अन्य टेस्ट सुविधाएं विकसित की गई हैं ताकि मरीजो को ये सभी सुविधाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में निशुल्क दवाई, सस्ती मूल्य पर रोगियों को दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि मरीजों को बाहर इलाज करवाने के लिए न जाना पड़े। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि अस्पताल में निशुल्क दवाइयों की दुकान पर सरकार द्वारा निर्धारित सभी दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं ।उन्होंने कहा कि वे पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने रोवे से संबंधित प्रदर्शनी में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान केंद्र सरकार में भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी ऑस्ट्रेलिया में थे जिन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में स्थापित किए जाने वाले रज्जू मार्ग की योजनाओं को सराहा। उन्होंने बताया कि शिमला में तारा देवी से रिज के लिए 1600 करोड़ की लागत से रोपवे का निर्माण किया जाएगा जिसमें 18 वोर्डिंग डीबोर्डिंग स्टेशन होंगे। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव रोपवे निर्माण के लिए 8 विश्व स्तरीय कम्पनियों से निविदाएं प्राप्त हुई है। शीघ्र ही रोपवे का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा। उन्होंने बिजली महादेव रोपवे को निर्माण मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि यहां आने वाले पर्यटक राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकें। उन्होंने कहा कि भुंतर स्थित संगम स्थल को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। यहां पर घाटों का निर्माण किया जाएगा तथा अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएगी।