{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – ऊना } अंब पुलिस ने शुक्रवार देर शाम नाके के दौरान अंदौरा में बाइक सवार एक युवक को 5.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान 31 वर्षीय दीपक राणा पुत्र करतार सिंह निवासी सनकर डाकघर जोल सप्पड़ तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।