{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -चम्बा } जनपद में पेश आये दो अलग-अलग हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति की सेल्फी लेते हुए जान चली गई तो दूसरे की मौत पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हुई है। जानकारी के अनुसार पहले हादसे में एक विदेशी नागरिक सेल्फी लेते समय बिजली की तारों की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रॉउन इवान डेनिस (71), निवासी इंग्लैंड नॉरविच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन विदेशी पर्यटक दिल्ली से डलहौजी के बनीखेत में घूमने आए थे। उधर, दूसरे हादसे में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से भेड़पालक की मौत हो गई। हादसा बनीखेत स्थित पेट्रोल पंप के पास पेश आया। मृतक की पहचान प्रेम सिंह पुत्र सागर चुराह देहग्रा निवासी के रूप में हुई है। डीएसपी हेमंत कुमार ठाकुर ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।