{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } विद्युत नियामक आयोग द्वारा नई बिजली दरें लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश में प्रति यूनिट 22 पैसे बिजली महंगी हुई है। जिसको लेकर भाजपा ने सरकार पर हमला बोल दिया है।विद्युत नियामक आयोग द्वारा नई बिजली दरें लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश में प्रति यूनिट 22 पैसे बिजली महंगी हुई है। जिसको लेकर भाजपा ने सरकार पर हमला बोल दिया है।भाजपा विधायक व मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि एक तरफ जहां कांग्रेस ने चुनाव से पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का जनता से वादा किया था। वहीं दूसरी तरफ उसके बिल्कुल उलट करते हुए कांग्रेस सरकार ने बिजली के दामों में वृद्धि करके जनता पर बोझ डालने का काम किया है जिसका भाजपा विरोध करती है। रणधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने जनता को राहत देते हुए 125 मिनट बिजली मुफ्त में देने का निर्णय किया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही लोगों को राहत देने के बजाय बोझ डालने का काम शुरू कर दिया है। पहले डीजल पर वैट बढ़ाया और अब बिजली भी महंगी कर दी है। भाजपा विधायक इसके खिलाफ विधान सभा सदन के भीतर भी आवाज उठाएगी।वहीं एमसी शिमला चुनाव का रोस्टर जारी होने पर रणधीर शर्मा ने कहा है कि भाजपा नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कई बैठकें कर रणनीति भी तैयार कर रही है। नगर निगम शिमला पर एक बार फिर से भाजपा जीत सुनिश्चित करेगी।