{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – हमीरपुर } जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर अमरोहा चौक पर एक बाइक सवार के बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजस्थान का रहने वाला था। जो बाइक से नादौन की तरफ जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा करीब 11 बजे के आसपास का है। हमीरपुर से धनेटा जा रही एक निजी बस से ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार चपेट में आ गया। चपेट में आने से उसके सिर में गहरा घाव हो गया। जिस कारण सड़क पर ही काफी खून उसका बह गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विनोद कुमार निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।